Ration Card e KYC Deadline Extension: सरकारी राशन योजना के लाभार्थियों के लिए भारत सरकार ने नए नियम जारी किए हैं। इस नियम के अनुसार सभी राशन कार्ड धारक जो हर महीने फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे है उनको 30 अप्रैल 2025 तक ई-केवाईसी करवानी होगी, वरना मई 2025 से राशन योजना से नाम हटाया जा सकता हैं। राशन कार्ड में जुड़े सभी सदस्यों की ई केवाईसी अपडेट होना अनिवार्य है।
राशन कार्ड e kyc Online
पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन होती थी जिसे “Know Your Customer” के नाम से जाना जाता था। इसमें हिताधिकारी को ऑफ़लाइन माध्यम से दस्तावेज जमा करवाकर अपनी पहचान सुनिश्चित करवानी होती थी। अब इसे ऑनलाइन कर दिया गया है जिसे “Electronic Know Your Customer” (E-KYC) कहते है यह प्रकिया आसान और सुरक्षित है।
Ration Card e KYC Last Date
राशन कार्ड धारकों को सरकार ने 30 अप्रैल 2025 तक राशन में जुड़े सभी स्द्श्यों की e-kyc अपडेट करवाने का आखिरी अवसर दिया है। इसके बाद यानि मई से राशन कार्ड से जुडी समस्त योजनाओं का लाभ बंद कर दिया जायेगा और उनकी पहचान राशन कार्ड से हटा दी जाएगी।
पिछली अपडेट:- Rajasthan Tarbandi 48000 Subsidy Yojana: एक बार फिर शुरू हुई तारबंदी योजना, ऐसे मिलेगा लाभ
Ration Card e kyc Update
आपकी जानकारी के लिए बता दे की e-KYC की फुल फॉर्म “Electronic Know Your Customer” है। सरकार इस ekyc प्रक्रिया के माध्यम से राशन कार्ड धारकों की पहचान को आधार से जोड़ रही है ताकि फर्जी लाभार्थियों का नाम इस योजना से हटा सके। E-KYC के ज़रिए सरकार किसी भी योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों की व्यक्तिगत पहचान करती हैं। इसलिए आपको सलाह दी जाती है की 30 अप्रैल से पहले अपने राशन की ई-केवाईसी करवाकर राशन वितरण प्रणाली में आपका नाम हटाने से बचा ले।